भारत में पंजाब के अमृतसर के एक गांव मोहन भंडारियां के रहने वाले 37 साल के रंजीत सिंह बड़े अरमान लेकर नौकरी की खातिर दुबई गए थे। मन में एक सपना था कि परिवार को गरीबी से बाहर निकालना है और उन्हें बेहतर जिंदगी देना है। लेकिन किस्मत शायद उन पर इतनी मेहरबान नहीं थी। नौकरी से निकाले जाने की वजह से वह मानसिक हालात झेल नहीं पाए और दुबई में ही उनकी मौत हो गई। रविवार को एक संस्था की मदद से उनका शव भारत लाया गया।
दरअसल कुछ साल पहले पंजाब से दुबई पहुंचने के बाद रंजीत ने एक कंपनी में ड्राइवरी का काम शुरू किया। सब कुछ ठीक चलने लगा, रंजीत ने कुछ पैसे जोड़ने भी शुरू किए। लेकिन कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए हालात में उसकी कंपनी ने रंजीत को काम से जवाब दे दिया था। ऐसे में काम न होने के कारण वह भारी तनाव का सामना कर रहे थे। उन्हें अपने परिवार की चिंता सता रही थी। जिस मकसद से वह अपने गांव को छोड़कर दुबई आए थे, उस पर पानी फिर गया था।