2 करोड़ की ब्लड मनी चुकाई फिर भी नहीं हुई रिहाई, बलविंदर का परिवार परेशान

सऊदी अरब सरकार को 2 करोड़ रुपये की ब्लड मनी (मुआवजा राशि) चुकाने के बाद भी भारत में बलविंदर सिंह का परिवार उनके लौटने की बाट जोह रहा है। पांच महीने बीत जाने के बाद पंजाब राज्य के मुक्तसर में रहने वाले बलविंदर की कोई खोज खबर नहीं मिली है।

बलविंदर को 2013 में सऊदी अरब के एक नागरिक की हत्या का दोषी करार दिया गया था।

बलविंदर सिंह 2008 में वहां काम के सिलसिले में सऊदी अरब गया था। 2013 में उसे वहां के एक नागरिक की हत्या का दोषी करार दिया गया था। दावा है कि बलविंदर किसी झगड़े में फंस गया था जिसमें एक जान चली गई थी।