अमेरिकी आयोग बोला, भारत में धर्मनिरपेक्षता खतरे में, BJP के लिए कही तीखी बातें
अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिका के आयोग (USCIRF) का मानना है कि भारत की धर्मनिरपेक्षता खतरे में है। इसीलिए आयोग ने अमेरिका के गृह विभाग से कहा है कि वह भारत को 'विशेष चिंता वाले देश' यानी कंट्री ऑफ पर्टिकुलर कंसर्न (CPC) के रूप में नामित करे। आयोग को लगता है कि भारत में योजनाबद्ध तरीके से धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन किया जा रहा है और करने दिया जा रहा है।
USCIRF today released a new report which provides an overview of religious freedom conditions in #India in 2021 and 2022. https://t.co/fcBPx5sc4A
— USCIRF (@USCIRF) November 22, 2022
आयोग ने भारत में धार्मिक आजादी को लेकर 22 नवंबर को जो रिपोर्ट रखी है, उसके मुताबिक यदि अमेरिका भारत को CPC के रूप में नामित करेगा तो यह कदम भारत सरकार को धार्मिक स्वतंत्रता का उल्लंघन करने वाली और सांप्रदायिक विभाजन को बढ़ावा देने वाली नीतियों से अलग होने के लिए प्रोत्साहित करेगा। अमेरिकी आयोग ने यह रिपोर्ट कंट्री अपडेट के लिए गृह विभाग को दी है। यह लगातार चौथी बार है जब आयोग ने कंट्री अपडेट के लिए भारत को लेकर इस तरह का आग्रह किया है।