भारत की बड़ी जीत: G20 में 'नई दिल्ली घोषणा' पर बनी आम सहमति
भारत ने G20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नई दिल्ली G20 लीडर्स घोषणा पर सभी देशों की सहमति हासिल की। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इसकी जानकारी दी और कहा कि हमारे टीम की कड़ी मेहनत और आप सभी के सहयोग से यह सहमति बन पाई है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मेरा प्रस्ताव है कि इस लीडर्स डिक्लेरेशन को भी स्वीकार किया जाए और मैं इस डिक्लेरेशन को स्वीकार करने की घोषणा करता हूं।
Speaking at the Session-2 on 'One Family' during the G20 Summit in Delhi. https://t.co/tj1jrzelBA
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
आपको बता दें कि नई दिल्ली घोषणा पत्र में मजबूत, दीर्घकालिक संतुलित और समावेशी विकास, सतत विकास लक्ष्यों पर आगे बढ़ने में तेजी, दीर्घकालीक भविष्य के लिए हरित विकास समझौता, 21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थाएं और बहुपक्षवाद को पुर्नजीवित करना जैसे प्रमुख मुद्दों का जिक्र है। इस बात की जानकारी G20 के भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी है।
India's #G20 Presidency stands as a landmark occasion, symbolizing a concerted effort to address global challenges with unity and purpose. The #NewDelhiLeadersDeclaration embodies the spirit of collaboration, cooperation, and shared responsibility.
— Amitabh Kant (@amitabhk87) September 9, 2023
Read: https://t.co/216nVbDHDZ
आज 9 सिंतबर को G20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत भारतीय समयानुसार साढ़े दस बजे हुई। सम्मेलन में पहला सत्र 'वन अर्थ' पर आयोजित किया गया। इसके बाद दोपहर 3 बजे से 'वन फैमिली' पर दूसरा सत्र शुरू किया गया था। 10 सिंतबर को G20 शिखर सम्मेलन का 'वन फ्यूचर' पर तीसरा सत्र सुबह 10 बजे से दोपहर साढ़े 12 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस सत्र के बाद G20 शिखर सम्मेलन समाप्त हो जाएगा।
Great to have met PM @RishiSunak on the sidelines of the G20 Summit in Delhi. We discussed ways to deepen trade linkages and boost investment. India and UK will keep working for a prosperous and sustainable planet. pic.twitter.com/7kKC17FfgN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2023
मोदी साथ-साथ कर रहे हैं द्विपक्षीय वार्ता
G20 शिखर सम्मेलन के साथ-साथ भारत के प्रधानमंत्री मोदी कई देशों के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी कर रहे हैं। जहां 8 सितंबर को मोदी ने अमेरिका, बांग्लादेश और मॉरीशस के साथ द्विपक्षीय वार्ता की वहीं 9 सिंतबर को वह ब्रिटेन, जापान, इटली के राष्ट्राध्यक्ष के साथ मिले।
Prime Ministers @narendramodi and @kishida230 met on the sidelines of the G20 Summit in New Delhi. The leaders reaffirmed their commitment to further bolster the India-Japan cooperation in key sectors like connectivity and commerce. They also agreed to boost people-to-people… pic.twitter.com/AhJ7ARlEKB
— PMO India (@PMOIndia) September 9, 2023
10 सितंबर को मोदी कनाडा, तुर्किए, दक्षिण कोरिया और यूएई के राष्ट्राध्यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे।