Skip to content

तैयारी है पूरी: स्लोवाकियाई राजदूत बनेंगे भारतीय मूल के अमेरिकी गौतम राणा!

गौतम राणा अफगानिस्तान व पाकिस्तान के लिए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल स्टाफ के डायरेक्टर भी रहे और नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के उप मंत्री सलाहकार भी थे। उन्होंने इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई में भी काम किया है। राणा को हिंदी, स्पेनिश और गुजराती भी बोलनी आती है।

Photo : si.usembassy.gov

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भारतीय-अमेरिकी राजनयिक गौतम राणा को स्लोवाकिया का नया अमेरिकी राजदूत बनाने के लिए नॉमिनेट करने की तैयारी में है। व्हाइट हाउस ने एक बयान में गौतम राणा के नामांकन को आगे पुष्टि के लिए भेजने के राष्ट्रपति के इरादे की घोषणा की है।

America
अमेरिका के सीनियर फॉरेन सर्विस के सदस्य के तौर पर गौतम राणा काउंसलर के पद के अलावा वर्तमान में अल्जीरिया में अमेरिकी दूतावास के मिशन के उप प्रमुख हैं। Photo by Brandon Mowinkel / Unsplash

अमेरिका के सीनियर फॉरेन सर्विस के सदस्य के तौर पर गौतम राणा काउंसलर के पद के अलावा वर्तमान में अल्जीरिया में अमेरिकी दूतावास के मिशन के उप प्रमुख हैं। इसके अलावा उन्होंने अल्जीरिया में अगस्त 2020 से फरवरी 2022 के बीच चार्ज डी'एफेयर्स का अतिरिक्त पदभार भी संभाला हुआ था। इससे पहले राणा ने स्लोवेनिया के लुब्लियाना में भी अमेरिकी दूतावास में मिशन के उप प्रमुख के रूप में काम किया और चार्ज डी'अफेयर्स में अतिरिक्त अस्थायी पदभार भी संभाला।

इतना ही नहीं गौतम राणा अफगानिस्तान और पाकिस्तान के लिए नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल स्टाफ के डायरेक्टर भी रहे और नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास में राजनीतिक मामलों के उप मंत्री सलाहकार भी थे। राणा ने डिप्टी सेक्रेट्री आफ स्टेट के विशेष सहायक के रूप में भी काम किया है। इसके साथ ही उन्होंने यूरोपीय और यूरेशियन मामलों के लिए एसिसटेंट ऑफ स्टेट के विशेष सहायक के रूप में भी काम किया है। इतना ही नहीं वह इराक, पाकिस्तान, अफगानिस्तान और यूएई में भी काम कर चुके हैं।

राणा ने पेन्सिलवेनिया विश्वविद्यालय से बीए और बीएस की डिग्री हासिल की है। इसके बाद उन्होंने वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ लॉ से ज्यूरिश डॉक्टर यानी जेडी और नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से एमए की डिग्री हासिल की है। राणा को अंग्रेजी के अलावा हिंदी, स्पेनिश और गुजराती बोलनी आती है।

Comments

Latest