बाइडन ने UNSC के लिए भारत व इन देशों की स्थायी सदस्यता का किया समर्थन

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता का समर्थन किया है। बाइडन प्रशासन से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन एक संशोधित (रिफॉर्म्ड) संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में जर्मनी, जापान और भारत का समर्थन करते हैं। व्हाइट हाउस अधिकारी ने अपना नाम उजागर न करने की शर्त पर बुधवार को बताया कि लेकिन इसी के साथ इस मामले में बहुत कुछ किया जाना बाकी है।

युनाइटेड नेशन की सुरक्षा परिषद में भारत के विदेशमंत्री एस जयशंकर। File Photo 

एक सवाल के जवाब में अधिकारी ने कहा कि हम ऐतिहासिक रूप से इस बात के पक्षधर हैं कि जर्मनी, जापान और भारत को सुरक्षा परिषद का स्थायी सदस्य होना चाहिए। इससे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में सुधार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई थी।