अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय-अमेरिकी सर्जन डॉ. विवेक मूर्ति को विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड में देश का प्रतिनिधि बनाने का फैसला लिया है। वाइट हाउस की तरफ से हाल ही में यह जानकारी दी गई। इस नई जिम्मेदारी के साथ-साथ विवेक अमेरिका के सर्जन जनरल का अपना मौजूदा दायित्व भी निभाते रहेंगे।
विवेक मूर्ति मार्च 2021 में भारतीय मूल के ऐसे पहले व्यक्ति बने थे, जिनकी सर्जन जनरल के तौर पर नियुक्ति पर अमेरिकी सीनेट ने मुहर लगाई थी। वह देश के 21वें सर्जन जनरल हैं। पिछले राष्ट्रपति बराक ओबामा के कार्यकाल में भी वह सर्जन जनरल की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।