व्हाइट हाउस में 24 अक्टूबर को मनाए गए दिवाली समारोह के मुख्य आकर्षण में दो बच्चे शामिल रहे जिन्हें अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंच पर आमंत्रित किया और 'इम्प्रेशन ऑफ लाइट' कहकर हौसला बढ़ाया। इस समारोह में भारतीय अमेरिकी समुदाय के लगभग 200 प्रतिष्ठित सदस्यों ने भाग लिया।
Ritu and I were touched that @POTUS invited our children to join him on stage during the historic Diwali celebration at the White House. It’s a testament to this President’s belief in the future.
— Rep. Ro Khanna (@RepRoKhanna) October 25, 2022
The President was right. I did marry up and the kids are our light. pic.twitter.com/mFL9GUDRne
अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडेन ने अपने भाषण के दौरान बच्चों को देखा और कहा कि आप वहां क्या कर रहे हैं? क्या आप ऊपर (मंच पर) आना चाहते हैं? बाइडेन ने दर्शकों की तालियों के बीच कहा कि ये मेरे लिए 'इम्प्रेशन ऑफ लाइट' हैं।