अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल की गीता राव गुप्ता को लार्ज फॉर ग्लोबल वूमेन्स इश्यूज का अंबेसडर नामित किया है। हालांकि अंबेसडर का पद संभालने से पहले उन्हें अमेरिकी सीनेट से अनुमति मिलने की जरूरत है। वर्जीनिया में रहने वाली गुप्ता वर्तमान में संयुक्त राष्ट्र फाउंडेशन में सीनियर फेलो और महिलाओं व लड़कियों के लिए 3डी प्रोग्राम की संस्थापक और वरिष्ठ सलाहकार हैं।

वह को-इम्पैक्ट की वरिष्ठ सलाहकार भी हैं जो लैंगिक समानता और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करने का काम करता है। इसके अलावा वह विश्व स्वास्थ्य संगठन कि इंडेपेंडेंट ओवरसाइट की सदस्य हैं और स्वास्थ्य आपातकाल के लिए सलाहकार समिति में भी शामिल हैं। वह वैश्विक स्वास्थ्य के क्षेत्र में महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू पहल 'वूमेनलिफ्ट हेल्थ' के सलाहकार बोर्ड की अध्यक्ष भी हैं।