बाइडेन-हैरिस अभियान के सलाहकार बोर्ड में अमी बेरा और रो खन्ना शामिल
बेरा अमेरिकी कांग्रेस में सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले भारतीय-अमेरिकी हैं और खन्ना कांग्रेसनल इंडिया कॉकस के सह-अध्यक्ष हैं। दोनों को बाइडेन ने अपने चुनावी अभियान के लिए गठित बोर्ड में शामिल किया है।