एक सड़क हादसे का शिकार हुईं भारतीय-ऑस्ट्रलियाई मॉडल रीमा मोंगा की एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 38 वर्षीय रीमा की कार क्वीन्सपार्क में एक ट्रेन से टकरा गई थी। गंभीर रूप से घायल हुईं रीमा को रॉयल पर्थ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। कुछ लोग इसे आत्महत्या भी बता रहे हैं।

पुलिस के अनुसार रविवार की रात करीब 11.30 बजे यह हादसा हुआ था और रीमा की कार एक रेलवे क्रॉसिंग पर थी। पुलिस ने एक बयान में कहा, 'रात करीब 11.30 बजे हैमिल्टन स्ट्रीट से पश्चिम की ओर जा रही एक सफेद निसान कार एक ट्रांसपर्थ ट्रेन से टकरा गई। यह ट्रेन अरमाडेल लाइन पर जा रही थी।'