भारतीय-अमेरिकी कंपनी का यह ऐप बताएगा 'कैसे हों होम क्वारंटाइन'
अगर आप कोरोना महामारी के शिकार हो जाएं और आप घर में आइसोलेट हैं तो परेशान न हों। आपका मोबाइल फोन आपकी मदद करेगा कि आपको घर में रहते हुए कैसे ठीक होना है और आपको क्या सावधानियां बरतनी हैं। भारतीय-अमेरिकी कंपनी ने मिलकर एक नया मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर तैयार किया है, जो घर में आइसोलेट होने वाले मरीजों की मदद करेगा।
इस एप्लीकेशन को एप्पल कंपनी के मोबाइल धारक अपने प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम Vee+Svasa है, जिसे बैंगलूरू और न्यूयॉर्क की आईटी कंपनी वी टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। इस एप्लीकेशन में वल्लियप्पा फाउंडेशन की ओर से एजुकेशन वीडियो, लोकल मेडिकल केयर और कोविड वैक्सीन से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई हैं। इतना ही नहीं, कई मेडिकल एक्सपर्ट की ओर से भी कई जानकारी एप्लीकेशन में डाली गई हैं।