Skip to content

भारतीय-अमेरिकी कंपनी का यह ऐप बताएगा 'कैसे हों होम क्वारंटाइन'

इस एप्लीकेशन में जो भी जानकारी उपलब्ध है, वह सभी प्रामाणिक स्रोतों से ली गई हैं, जिनमें जॉन्स हॉपकिन्स विश्वविद्यालय, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान शामिल हैं।

Photo by Leon / Unsplash

अगर आप कोरोना महामारी के शिकार हो जाएं और आप घर में आइसोलेट हैं तो परेशान न हों। आपका मोबाइल फोन आपकी मदद करेगा कि आपको घर में रहते हुए कैसे ठीक होना है और आपको क्या सावधानियां बरतनी हैं। भारतीय-अमेरिकी कंपनी ने मिलकर एक नया मोबाइल एप्लीकेशन बनाकर तैयार किया है, जो घर में आइसोलेट होने वाले मरीजों की मदद करेगा।

COVID-19 Screening Tool (apple.com/covid19)
108एमबी का Vee+Svasa एप्लीकेशन एप्पल के प्लेस्टोर पर बिल्कुल फ्री में उपलब्ध है। Photo by Brian McGowan / Unsplash

इस एप्लीकेशन को एप्पल कंपनी के मोबाइल धारक अपने प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन का नाम Vee+Svasa है, जिसे बैंगलूरू और न्यूयॉर्क की आईटी कंपनी वी टेक्नोलॉजी द्वारा विकसित किया गया है। इस एप्लीकेशन में वल्लियप्पा फाउंडेशन की ओर से एजुकेशन वीडियो, लोकल मेडिकल केयर और कोविड वैक्सीन से जुड़ी जानकारी भी उपलब्ध कराई गई हैं। इतना ही नहीं, कई मेडिकल एक्सपर्ट की ओर से भी कई जानकारी एप्लीकेशन में डाली गई हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest