कनेक्टिकट की नई हेल्थ कमिश्नर डॉ. मनीषा संक्रामक रोगों के खिलाफ लड़ेंगी

अमेरिकी राज्य कनेक्टिकट के गवर्नर नेड लैमोंट ने डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक हेल्थ के आयुक्त के रूप में काम करने के लिए भारतीय मूल की डॉ. मनीषा जुथानी को नॉमिनेट किया है। डॉ. जुथानी न्यू हेवन में येल स्कूल ऑफ मेडिसिन में एक संक्रामक रोग चिकित्सक हैं।

गर्वनर लैमोंट कहते हैं, "संक्रामक रोगों में डॉ.जुथानी की पृष्ठभूमि होने से कनेक्टिकट के लोगों को जरूर लाभ होगा" (Photo : https://www.facebook.com/GovNedLamont)

डॉ. जुथानी बुजुर्गों में संक्रमण से उपचार, प्रबंधन और रोकथाम में माहिर हैं। हाल ही में उन्होंने संक्रामक रोगों के इंटरफेस और जीवन के अंत में एंटीबायोटिक दवाओं की भूमिका पर खोजबीन करनी शुरू की है।