अमेरिका के कैलिफोर्निया में अगवा किए भारतीय मूल के परिवार के चारों सदस्य जिंदा नहीं बचाए जा सके। उनकी लाशें बरामद हुई हैं। पुलिस ने एक आरोपी को इस मामले में गिरफ्तार किया है। खबर है कि वह कुछ इसी तरह का अपराध 17 साल पहले भी कर चुका था। हालांकि इस बार उसने इस परिवार को ही क्यों अगवा किया और आखिर में क्यों मार दिया, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।
मर्सिड काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने आरोपी की पहचान 48 वर्षीय यीशु मैनुअल सालगाडो के रूप में की है। सालागाडो ने कथित तौर पर स्वीकार किया है कि वह अपहरण में शामिल था। पुलिस ने बताया कि 17 साल पहले इस शख्स को 11 साल की सजा सुनाई गई थी। तब इसने अपने ही मालिक को लूटा था क्योंकि उसने इसे नौकरी से निकाल दिया था।