न्यू जर्सी अथॉरिटी ने भारतीय मूल के परिवार के तीन सदस्यों पर इंटरनेट के माध्यम से 4,50,000 डॉलर यानी लगभग 3 करोड़ 35 लाख रुपये चुराने के आरोप तय किए हैं। अथॉरिटी का कहना है कि तीनों ने कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस करते हुए यह चोरियां कीं। मिडलसेक्स काउंटी के अभियोजक योलान्डा सिक्सोन ने तीनों आरोपियों को अप्रैल में गिरफ्तार किया था।
अथॉरिटी के अनुसार, तीनों ने कई नेटवर्किंग और कंप्यूटर ठीक करने वाली कंपनियों की स्थापना की और कंप्यूटर ठीक करने के बहाने से अपने शिकार को कंप्यूटर का रिमोट एक्सेस देने के लिए राजी किया, जिसके बाद उनकी व्यक्तिगत पहचान और बैंक से जुड़ी जानकारी लेकर खातों से चोरियां कीं।