भारतीय छात्रों में से 75 अचीवर्स ऑनर्स चुनेगा UK, दिया जाएगा खास सम्मान

यूनाइ़टेड किंगडम (यूके) में विशेष शैक्षिक एवं व्यावसायिक उपलब्धियां हासिल करने वाले चुनिंदा भारतीय विद्यार्थियों व पूर्व छात्रों को पार्लियामेंट परिसर में सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए 75 विद्यार्थियों का इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स के तौर पर चयन किया जाएगा।

नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU-UK) ने ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी।

नेशनल इंडियन स्टूडेंट्स एंड एलुमनी यूनियन यूके (NISAU-UK) ने ब्रिटिश काउंसिल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम में इसकी जानकारी दी। कार्यक्रम में कई सांसद, वाइस चांसलर और शैक्षिक समुदाय से जुड़े कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। बताया गया कि भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर यह पुरस्कार दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों की मजबूती में योगदान का सम्मान होगा।