उच्च शिक्षा के लिए 'जन्नत' से कम नहीं ये देश, पढ़ाई से लेकर स्थायी निवास तक की हैं सुविधाएं

उच्च शिक्षा के इच्छुक भारतीय छात्रों के लिए हाल के वर्षों में कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, आयरलैंड और जर्मनी सबसे ज्यादा इमिग्रेशन फ्रेंडली देशों के तौर पर सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार ये देश विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयों, कोर्सेज, शिक्षकों और ग्लोबल एक्सपोजर जैसी सुविधाओं के साथ अच्छे वेतन वाले रोजगार के मौके भी देते हैं। यही नहीं, डिग्री पाने के बाद छात्रों को यहां स्थायी निवास पाने का भी मौका मिलता है।

कनाडा में उच्च शिक्षा के लिए भारतीय छात्रों की संख्या साल 2015-16 से 2019-20 तक करीब साढ़े तीन गुना बढ़ी है।

एक निजी इमिग्रेशन सेंटर के संचालक अजय शर्मा का दावा है कि कनाडाई इमिग्रेशन नीतियों में हाल में किए गए बदलाव कुशल श्रमिक कार्यबल से अधिक प्रवासी भारतीय छात्रों को तरजीह देते हैं। इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) के डाटा के अनुसार भारतीय छात्र कनाडा में विदेशी छात्रों की सबसे बड़ी आबादी में से एक हैं।