टोक्यो ओलंपिक में भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने रविवार को चीन की जियाओ हे बिंग को हराकर कांस्य पदक जीतकर इतिहास रच दिया। दूसरी ओर हाकी में भी भारत के पदक की उम्मीद बढ़ती नजर आ रही है। भारतीय हॉकी टीम 41 साल बाद ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंची है। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला विश्व चैम्पियन बेल्जियम से होगा।

सिंधु ने तो ओलंपिक में गजब कर दिया। वह लगातार दो ओलंपिक पदक जीतने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी और भारतीय ओलंपिक इतिहास में दूसरी खिलाड़ी बन गईं हैं। सिंधु ने चीनी खिलाड़ी बिंग को 52 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 21-13, 21-15 से हराकर भारत की झोली में एक और मेडल डाल दिया है।
