भारतीय और अमेरिकी सैनिकों ने मिलकर दिखाया दम, किया संयुक्त अभ्यास
भारत और अमेरिका के बढ़ते रणनीतिक सहयोग को रेखांकित करते हुए दोनों देशों की सेनाओं ने बंगाल की खाड़ी के बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में तीन दिन का संयुक्त मानवीय सहायता अभ्यास किया। अभ्यास को नाम दिया गया- टाइगर ट्रायम्फ। अमेरिका की ओर से कहा गया कि यह अभ्यास आपदा राहत के समन्वय के लिए सेनाओं के बीच सहयोग का दूसरा चरण था।
Indian-American US Air Force Colonel Biren Oberoi is in Vizag this week for the “Tiger Triumph” humanitarian assistance exercise between the US & Indian militaries! He worked w/ @IAF_MCC in Chennai & Hyderabad, & his visit to Vizag is just one more sign of growing #USIndia ties. pic.twitter.com/k5pPTIeRZh
— U.S. Consulate General Hyderabad (@USAndHyderabad) October 21, 2022
इस तरह का पहला अभ्यास विशाखापत्तनम में ही नवंबर 2019 में किया गया था। वह अभ्यास 9 दिन चला था जिसमें भारत की ओर से करीब 1200 नाविक, सैनिक और बंदूकधारी शामिल थे। अमेरिका की ओर से 500 सैनिकों और नाविकों ने हिस्सेदारी की थी।