कैम्ब्रिज स्थित सॉफ्टवेयर कंपनी 'हबस्पॉट' ने हाल ही में भारतीय अमेरिकी यामिनी रंगन (Yamini Rangan) को सीईओ बनाने की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक वर्तमान सीईओ और सह-संस्थापक ब्रायन हॉलिगन 7 सितंबर से कार्यकारी अध्यक्ष की भूमिका ग्रहण करने के लिए सीईओ का पद छोड़ देंगे।
एक दुर्घटना में ब्रायन के घायल होने के बाद बीते मार्च में यह फैसला लिया गया था। दुर्घटना के बाद ब्रायन कंपनी के दैनिक कामकाज में हिस्सा नहीं ले सके। इस दौरान यामिनी ने कार्यभार संभाला और कंपनी के दिन-प्रतिदिन के व्यवसाय की कुशलता से देखरेख करने में सफल रहीं।