भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने दी 9/11 हमले के नायकों को भावभीनी श्रद्धांजलि

देशभक्त दिवस (Patriots Day) के अवसर पर फेडरेशन ऑफ इंडियन एसोसिएशंस- न्यू इंग्लैंड ने 9/11 हमले में शहीद होने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए श्रूसबरी मैसाचुसेट्स (अमेरिका) में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।

कार्यक्रम के दौरान फायर चीफ जेम्स एफ बुओना, पुलिस चीफ चैड चिस्ना और बोर्ड ऑफ सेलेक्टमेन के सदस्य बेथ एन कासावेंट, जॉन आर सामिया और एफआईए न्यू इंग्लैंड के अध्यक्ष अभिषेक सिंह भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ मौजूद रहे।

बता दें कि 21वें 9/11 स्मृति कार्यक्रम का आयोजन एक फायर स्टेशन के अंदर हुआ। इस दौरान वर्ल्ड ट्रेड टावर पर हुए हमले के दौरान फंसे लोगों को बचाने में अपनी जान कुर्बान कर देने वाले 344 फायर फाइटर्स और 71 पुलिस अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी गई।