Skip to content

मोदी से मिली प्रेरणा, इस निर्माता ने युवाओं को प्रेरित करने के लिए फिल्म बना दी

'टू न्यू इंडिया विद लव' फिल्म एक युवा भारतीय कॉलेज के लड़के विजय की कहानी है, जो करियर के बेहतरीन अवसरों को हासिल करने के लिए यूएसए छोड़ने को तैयार है, लेकिन एनआरआई प्रोफेसर उसकी जिंदगी को बदल देते हैं।

भारतीय अमेरिकी फिल्म निर्माता त्रिलोक मलिक (Trilok Malik) की नई शॉर्ट फिल्म 'टू न्यू इंडिया विद लव' (To New India with Love) 27 अगस्त 2021 को रिलीज होगी। यह फिल्म भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर बनाई गई है। फिल्म को अमेरिका और कनाडा में सुबह 11 बजे एनआरआई टीवी फिल्म क्लब (NRI TV Film Club) के यूट्यूब चैनल पर स्ट्रीम किया जाएगा।

त्रिलोक मलिक को संयुक्त राज्य अमेरिका में भारतीय प्रवासियों से संबंधित सिनेमा का निर्माण करने के लिए जाना जाता है। उनकी फिल्में 'लोनली इन अमेरिका', 'खुशियां', 'गोल्डन इयर्स' और '15 अगस्त 1947' को दुनियाभर में सराहा गया। प्रसिद्ध फिल्म निर्माता होने के अलावा त्रिलोक एक आयुर्वेद रेस्तरां के मालिक और हैप्पी लाइफ योग वक्ता भी हैं।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest