भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मुकेश मोदी (Mukesh Modi) ने हाल ही में टीसीएल चाइनीज थिएटर, हॉलीवुड में आयोजित हुए 'स्टैंड-अलोन फिल्म फेस्टिवल' में तहलका मचाते हुए फिल्म 'द एलिवेटर' (The Elevator) के लिए तीन अवॉर्ड अपने नाम कर लिए। खास बात यह है कि मुकेश की यह पहली फिल्म है, जिसे उन्होंने प्रोड्यूस और को-डायरेक्ट किया है। इसके अलावा उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट भी खुद लिखी है।
'द एलिवेटर' फिल्म में ऑस्कर नामांकित अभिनेता एरिक रॉबर्ट्स ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसे 'इंडी फिल्म फेस्टिवल' (Indie film festival) में भी सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए तीन अवॉर्ड मिले थे। जैक कुक ने इस फिल्म का निर्देशन और मुकेश मोदी ने सह निर्देशन किया है।