कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉ. गगन अग्रवाल को अगस्ता यूनिवर्सिटी में मिला बड़ा पद

भारतीय अमेरिकी कंप्यूटर वैज्ञानिक डॉ. गगन अग्रवाल ने नई उपलब्धि हासिल कर ली है। अमेरिका के जॉर्जिया स्थित अगस्ता यूनिवर्सिटी (Augusta University) ने गगन को 'द स्कूल ऑफ कंप्यूटर एंड साइबर साइंसेस' का एसोसिएट डीन नियुक्त किया है। डॉ. अग्रवाल पर अनुसंधान की गति बढ़ाने, नए एलुमनाई प्रोग्राम को विकसित करने और नए पीएचडी प्रोग्राम पर फोकस करने की जिम्मेदार होगी।

डॉ. गगन अग्रवाल ने अपनी नियुक्ति के बाद कहा, "मैं इस दृष्टिकोण को समझने के लिए स्कूल के कर्मचारियों के साथ-साथ सभी बाहरी सहयोगियों के साथ काम करने की उम्मीद करता हूं।" जनवरी 2020 में अगस्ता यूनिवर्सिटी में पहुंचने के बाद से अग्रवाल 'कंप्यूटर और साइबर विज्ञान के स्कूल' के नेतृत्व में लिए गए कई फैसलों में शामिल रहे हैं। हाल ही में सेवा प्रस्ताव के लिए लाए गए एनएसएफ छात्रवृत्ति समेत कई महत्वपूर्ण सुझाव देने में उनका अहम योगदान रहा है।