Skip to content

अब इस नामी कंपनी से अमीरों को चांद पर पहुंचाएंगे इंजीनियर नितिन

'ब्लू ऑरिजिन' दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार जेफ बेजोस की कंपनी है और 'स्पेसएक्स' की प्रतिद्वंदी है। दोनों की कंपनियां स्पेस प्रोग्राम को लेकर तेजी से काम कर रही हैं।

जाने माने भारतीय अमेरिकी इंजीनियर नितिन अरोड़ा (Nitin Arora) ने हाल ही में अपने एक फैसले से सभी को हैरान कर दिया है। नितिन ने एयरोस्पेस कंपनी 'ब्लू ऑरिजिन' (Blue Origin) को छोड़कर एलन मस्क की कंपनी 'स्पेस एक्स' (SpaceX) जॉइन करने का निर्णय लिया है। नितिन अरोड़ा 'ब्लू ऑरिजिन' कंपनी के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट 'लूनर लैंडिंग प्रोग्राम' के लीड इंजीनियर थे।

नितिन अरोड़ा के इस फैसले से 'ब्लू ऑरिजिन' को बडा झटका लगा है, क्योंकि वह चंद्रमा की सतह पर अलग-अलग पेलोड ले जाने के लिए डिजाइन किए गए चंद्रमा लैंडर को विकसित करने के लिए कंपनी के ऐतिहासिक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। अरोड़ा पिछली कंपनी में  ह्यूमन लैंडिंग सिस्टम के मिशन आर्किटेक्चर और इंटीग्रेशन को लीड कर रहे थे। नितिन ने सोशल साइट लिंक्डइन पर 'स्पेसएक्स' जॉइन करने की जानकारी दी थी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest