एशियन अमेरिकन होटल ओनर्स एसोसिएशन यानी एएएचओए ने साल 2021 के राष्ट्रीय सम्मेलन में भारतीय मूल के बिजल पटेल को एडवोकेसी अवार्ड से सम्मानित किया है। टैक्सास के डलास में हुए इस सम्मेलन में पटेल को यह अवार्ड दिया गया।

पटेल वर्ष 2020-2021 के लिए कैलिफोर्निया होटल एंड लॉजिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं। पटेल को यह पुरस्कार महामारी के दौरान होटल मालिकों को मार्गदर्शन और उनके लिए सफलतापूर्ण वकालत करने के लिए दिया गया है।
पटेल ने पुरस्कार स्वीकार करते हुए कहा, "सरकारी अधिकारियों का होटल मालिकों के निचले स्तर पर पहले से कहीं अधिक गहरा प्रभाव है। हमारी वकालत की गतिविधियां यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित करती हैं कि प्रशासन के निर्णयों से होटल कारोबारियों को ज्यादा मदद और कम नुकसान हो।"