भारतीय-अमेरिकी वास्तुविद (आर्किटेक्ट) संजीव भंडारी को हाल ही में कॉन्ट्रा कोस्टा काउंटी योजना आयोग में नियुक्त किया गया है। यह पूरे भारतीय-अमेरिकी समुदाय के लिए गर्व की बात है। संजीव का डिस्ट्रिक्ट-2 सीट के लिए 4 साल का कार्यकाल होगा। वह 30 जून 2025 तक इस आयोग में काम करेंगे। भंडारी को इस क्षेत्र में करीब 30 सालों का लंबा अनुभव है, जो उन्हें इस पद के योग्य बनाता है।
काउंटी योजना आयोग (सीपीसी) में बोर्ड द्वारा सात सदस्य नियुक्त होते हैं। पांच सुपरवाइजर एक-एक सदस्य को नॉमिनेट करते हैं, जबकि दो सदस्यों को सभी सुपरवाइजर मिलकर नामित करते हैं। नियुक्त किए गए आयुक्त का कार्यकाल 4 साल का होता है। उनका कार्यकाल 1 जुलाई से शुरू होता और चार साल बाद 30 जून को समाप्त हो जाता है।