दूसरे देशों से बातचीत का दौर जारी, यात्रा प्रतिबंधों में ढील जल्द : विदेश मंत्रालय
यूरोपियन यूनियन के कई देशों द्वारा भारत में बनाई जा रही कोविशिल्ड वैक्सीन को मंजूरी देने के बाद विदेश यात्रा के लिए जाने वालों के लिए यह भी खबर राहत देने वाली है। मीडिया से बातचीत के दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि भारत में महामारी की स्थिति सुधरने के बाद से विदेश मंत्रालय लगातार विदेशी यात्रा पर लगे प्रतिबंधों में ढील देने के लिए आवश्यक कदम उठा रहा है।