भारत में विदेशी नागरिकों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को एक आदेश जारी करते हुए विदेशी नागरिकों को भारत में कोरोना वैक्सीन लगवाने की अनुमति दे दी है। विदेशी नागरिक जो भारत में रहते हैं, वे अब भारत सरकार द्वारा बनाए गए कोविन पोर्टल पर जाकर कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

मंत्रालय ने बताया है कि विदेशी नागरिक कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए अपने पासपोर्ट का इस्तेमाल बतौर आईडी प्रूफ कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि काफी संख्या में विदेशी भारत में रहते हैं। इनकी सबसे ज्यादा आबादी मेट्रो शहरों में है, जहां ज्यादा आबादी के चलते वायरस के फैलने का खतरा ज्यादा होता है। ऐसे में किसी भी तरह की संभावना को रोकने के लिए जरूरी है कि हर योग्य व्यक्ति को वैक्सीन लगे।