भारत में त्योहारी सीजन: कनाडा की इस एयरलाइंस ने आज से बढ़ाई उड़ानें

एयर कनाडा आगामी 31 अक्टूबर से भारत की राजधानी दिल्ली और कनाडा के शहर मॉन्ट्रियल के बीच तीन बार साप्ताहिक नॉन-स्टॉप उड़ानें शुरू कर रही है। इसके अलावा यह एयरलाइंस कनाडा के शहर टोरंटो से भी दिल्ली के लिए अपनी दैनिक नॉन-स्टॉप उड़ानें आज से 10 प्रति सप्ताह तक बढ़ा रही है।

दिवाली समारोह के चलते 31 अक्टूबर से एयर कनाडा मॉन्ट्रियल में बसे भारतीय समुदाय के लिए प्रति सप्ताह तीन उड़ानों और भी शुरू करेगा। Photo by Udayaditya Barua / Unsplash

एयर कनाडा की घोषणा के अनुसार दिवाली समारोह के चलते 31 अक्टूबर से एयर कनाडा मॉन्ट्रियल में बसे भारतीय समुदाय के लिए प्रति सप्ताह तीन उड़ानों और भी शुरू करेगा। इसके अलावा एयरलाइन टोरंटो से दिल्ली के लिए भी उड़ानों की संख्या बढ़ा रही है। इनकी संख्या हर हफ्ते 10 उड़ानें होंगी जिसकी शुरुआत 15 अक्टूबर यानी आज से हो रही है।