कोरोना की वैक्सीन को लेकर भारत लगातार कीर्तिमान बना रहा है। रोजाना कोरोना वैक्सीन लगाने का आंकड़ा एक करोड़ डोज से उपर पहुंच रहा है। अब नई खबर यह है कि भारत की आधी वयस्क आबादी को कोरोना की कम से कम एक डोज लगाई जा चुकी है, जबकि 16 फीसदी जनसंख्या को दोनों डोज लग चुकी हैं। संख्या में बात करें तो यह आंकड़ा 67.09 करोड़ से अधिक पहुंच चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि सिक्किम, दादर और नगर हवेली, हिमाचल प्रदेश में सभी वयस्क आबादी को टीके की कम से कम एक डोज मिल गई है। जबकि दूसरी डोज सिक्किम में 36 फीसदी आबादी को दी गई है। वहीं दादर और नगर हवेली में 18 फीसदी और हिमाचल प्रदेश में 32 फीसदी आबादी को दूसरी डोज दी गई है।