Skip to content

भारत के राजदूत संधू ने USA में 'कॉन्सुलर सेंटर' का किया औपचारिक उद्घाटन

नवंबर 2020 में खोला गया वीएफएस केंद्र कोविड-19 के कारण ऑनलाइन मोड में काम कर रहा था। अब इसका आधिकारिक तौर पर उद्घाटन कर दिया गया है।

संयुक्त राज्य अमेरिका में भारत के राजदूत तरनजीत सिंह संधू (Taranjit Singh Sandhu) ने हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में आधिकारिक तौर पर 'वीएफएस ग्लोबल कॉन्सुलर सेवा केंद्र' (VFS Global consular services centre) का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में प्रवासी समुदाय के नेताओं के एक समूह ने भी हिस्सा लिया।

नवंबर 2020 में खोला गया वीएफएस केंद्र कोविड-19 के कारण ऑनलाइन मोड में काम कर रहा था। बीते मंगलवार को व्यक्तिगत संचालन आधिकारिक तौर पर शुरू किया गया। संधू ने ट्वीट किया, "वाशिंगटन डीसी में इन-पर्सन कांसुलर सर्विस सेंटर वीएफएस ग्लोबल लॉन्च करते हुए खुशी हो रही है।"

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest