Skip to content

भारत की माया नगरी मुंबई में खुलेगा अमेरिका का मशहूर स्टोर 7-इलेवन

आरआरवीएल निदेशक ईशा अंबानी ने कहा कि हमें भारत में विश्व स्तर पर भरोसेमंद सुविधा स्टोर 7-इलेवन लाने पर गर्व है। 7-इलेवन रिटेल में सबसे प्रतिष्ठित वैश्विक ब्रांडों में से एक है। जबकि 7-इलेवन का कहना है कि दुनिया के सबसे बड़े सुविधा रिटेलर के तौर पर उसके लिए भारत में प्रवेश करने का एक आदर्श समय है।

Photo by Ruby Khoesial / Unsplash

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज अपनी सहयोगी कंपनी रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड के जरिए अमेरिका के मशहूर ​स्टोर 7-इलेवन (7-Eleven Convenience stores) को भारत में लॉन्च करने जा रही है। पहला 7-इलेवन स्टोर 9 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी ईस्ट में खोला जाएगा।

an american 7-11
Photo by Kentaro Toma / Unsplash

रिलायंस रिटेल ने भारत में ये स्टोर लॉन्च करने के लिए 7-इलेवन इंक के साथ एक मास्टर फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट किया है। 7-इलेवन स्टोर्स का मकसद खरीदारों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना है। इसमें रोजमर्रा की जरूरतों के सामान के साथ स्नैक्स और तमाम खाने-पीने का सामान मिलेगा। रिलायंस का कहना है कि अमेरिकी कंपनी भारत में अलग तरह का 7-इलेवन सुविधा रिटेल कारोबारी मॉडल को लागू करने में उसका सपोर्ट करेगी।

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest