Skip to content

भारत की वित्त मंत्री ने बताया, अगले साल बजट में किस चीज पर रहेगा फोकस

विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में सरकार के लिए उफनती महंगाई के बीच विकास दर की लय को बनाए रखना एक कठिन काम होगा। देखना होगा कि भारत सरकार और रिजर्व बैंक में नीतियों को लेकर कितनी एकरूपता रह पाती है।

अगले वित्त वर्ष के लिए भारत का बजट बहुत सावधानी से तैयार किए जाने की आवश्यकता है ताकि अर्थव्यवस्था के विकास की गति को बनाए रखने और महंगाई पर लगाम कसने में मदद मिल सके। यह बात किसी और ने नहीं बल्कि भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कही है। लेकिन यह देखना रोचक रहेगा कि धीमी विकास दर और चढ़ती महंगाई दर से देश के सामने आने वाली चुनौतियों से वह किस तरह निपटेंगी।

भारत की वित्त मंत्री का ये बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि लगभग सभी प्रमुख वित्तीय संस्थान भारत की विकास दर को लेकर अपने अनुमान में कटौती कर रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक ने भी पिछले महीने मौजूदा वित्त वर्ष में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) वृद्धि का अनुमान घटाकर सात प्रतिशत कर दिया था जो पहले 7.2 प्रतिशत था।  

This post is for paying subscribers only

Subscribe

Already have an account? Log in

Latest