एक साल में भारत का कारोबारी निर्यात 45.17% बढ़ा, सरकार के लिए राहत

कोरोना महामारी के कारण साल 2020 में दुनियाभर में व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित हुईं, लेकिन धीरे-धीरे अब सब कुछ पटरी पर लौटने लगा है। इसका अंदाजा भारत के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के हालिया आंकड़ों से लगाया जा सकता है। हाल ही में मंत्रालय ने कुछ आंकड़े जारी किए, जिसके मुताबिक पिछले एक साल में भारत का व्यापारिक निर्यात (Trade Export) अगस्त 2021 तक 33.14 बिलियन डॉलर था, जो पिछले साल की तुलना में 45.17% अधिक है।

इस बार के आंकड़े सरकार के लिए राहत भरे हैं और सरकार इसे अपनी उपलब्धि मान रही है। Photo by Pat Whelen / Unsplash

ट्रेड अलर्ट डाटा के मुताबिक पिछले साल यानी अगस्त 2020 में भारत का व्यापारिक निर्यात 22.83 बिलियन डॉलर था, जिसमें पिछले एक साल में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए प्रतिबंधों की वजह से साल 2020 में आयात और निर्यात काफी प्रभावित हुआ था। अगस्त 2019 में भारत का व्यापारिक निर्यात 25.99 बिलियन डॉलर था, जो साल 2020 में घटकर 22.83 बिलियन डॉलर हो गया था। हालांकि इस बार के आंकड़े सरकार के लिए राहत भरे हैं और सरकार इसे अपनी उपलब्धि मान रही है।