ब्रिटेन के सियासी परिदृश्य में अचानक आए भूचाल से भारत के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौता ठंडे बस्ते में जाता दिखाई दे रहा है। राजनीतिक तूफान में घिरी ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस के इस्तीफे के कुछ ही घंटों बाद भारत के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि फिलहाल तो भारत को ब्रिटेन के राजनीतिक घटनाक्रम पर नजर रखनी होगी।
पिछले ही महीने चुनी गईं ट्रस (47) ने बतौर कंजर्वेटिव पार्टी मुखिया इस्तीफा दे दिया है। ट्रस ने कहा कि वह जनता से किए अपने वायदों को पूरा नहीं कर सकी हैं लिहाजा इस्तीफा दे रही हैं। ट्रस के अराजक नेतृत्व के कारण ब्रिटेन की सत्ता में खुला विद्रोह हो गया था। लिहाजा 10 डाउनिंग स्ट्रीट में महज 45 दिनों के अपमानजनक कार्यकाल के बाद ट्रस की सत्ता का पटाक्षेप हो गया।