ऑस्ट्रेलिया और भारत की 17वीं संयुक्त मंत्रिस्तरीय आयोग की बैठक के दौरान 2022 के अंत में दोनों देशों ने मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर पारस्परिक रूप से सहमति व्यक्त की है। ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्री डैन तेहान और उनके भारतीय समकक्ष केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के बीच एक बैठक में यह घोषणा की गई।

इस बैठक के प्रमुख मुद्दों में ऑस्ट्रेलिया में भारतीय सॉफ्टवेयर फर्मों पर लगाए जाने वाले टैक्स और दोनों देशों के बीच व्यापार में बढ़ोतरी सुनिश्चित करना शामिल रहा। 2021 के अंत में होने वाले विश्व व्यापार संगठन के 12वें मंत्रिस्तरीय सम्मेलन भी इस बातचीत का हिस्सा रहा। भारतीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पियूष गोयल ने ज्वाइंट प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापार की क्षमताएं अनलॉक होंगी।