ब्रिटिश उच्चायुक्त के नाम पर किया जा रहा वीजा फ्रॉड, सावधान रहें भारतीय
भारत में ब्रिटेन के उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने वीजा आवेदकों को घोटालेबाजों के प्रति आगाह किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनके नाम का इस्तेमाल कर यूनाइटेड किंगडम का वीजा पाने की इच्छा रखने वाले भारतीय नागरिकों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे सावधान रहे। एलेक्स ने ट्विटर पर कहा कि मेरा नाम लेकर वीजा में घोटाले के मामले पिछले कुछ समय में बढ़ गए हैं।
I am seeing an increase in visa scams, using my name.
— Alex Ellis (@AlexWEllis) December 7, 2022
Be suspicious:
👉 If it sounds too good to be true – such as an easy job in the UK, or a way to get a UK visa quickly and easily.
👉 If you are guaranteed a visa to the UK using documents the scammer provides.
एलेक्स ने कहा कि अगर कोई आपके सामने ऐसे दावे करे जिसका सच होना मुश्किल हो, जैसे कि यूके में आसानी से नौकरी लगवाने या यूके का वीजा जल्दी दिलवाने का वादे करे तो आपको सावधान हो जाना चाहिए। अगर आपको दस्तावेजों के जरिए आसानी से वीजा दिलाने की गारंटी दी जा रही है तो सतर्क रहिए।