900 कर्मियों को नौकरी से निकालने वाले Better.com के सीईओ ने मांगी माफी

जूम कॉल के जरिए वेबिनार पर 900 से अधिक कर्मचारियों को अचानक नौकरी से निकाल देने वाले अमेरिकी कंपनी बेटर डॉट कॉम (Better.com) के भारतीय मूल के सीईओ विशाल गर्ग ने अब माफी मांग ली है। दुनियाभर में भारी आलोचना होने के बाद आखिरकार उन्होंने यह कदम उठाया है। वैसे निकाले गए स्टाफ को फिलहाल नौकरी पर नहीं रखा गया है।  

सीईओ ने ऑनलाइन मीटिंग के दौरान अचानक अपने 900 से अधिक स्टाफ को नौकरी से निकालने की घोषणा कर दी थी। Photo by Chris Montgomery / Unsplash

भारतीय मूल के गर्ग का यह माफीनामा कार्यस्थलों के लिए एक कम्युनिटी एप ब्लाइंड (Blind) पर लीक हुआ है। इसमें गर्ग ने लिखा है, 'मैं इस फैसले से प्रभावित हुए लोगों और बेटर में उनके योगदान के प्रति उचित सम्मान दिखाने में नाकाम रहा। लेकिन ऐसा करने का मेरा तरीका गलत था और मैंने आप सबको शर्मिंदा किया।'