भारतीय रेस्तरां हॉलीवुड सितारों के लिए पसंदीदा ठिकाने बन गए हैं। कुछ दिनों पहले जहां ब्रिटेन के बर्मिंघम में एक भारतीय रेस्तरां में जॉनी डेप की एक तस्वीर वायरल हुई थीं अब हॉलीवुड स्टार रयान रेनॉल्ड भी ब्रिटेन में भारतीय रेस्तरां की तारीफों के पुल बांधते नजर आए। दिलचस्प बात यह है कि रेनॉल्ड के तारीफ करने के बाद से ब्रिटेन के इस रेस्तरां की बुकिंग पहले से कई गुना बढ़ गई है।

दरअसल बीते दिनों रेनॉल्ड ब्रिटेन में थे जब उन्होंने नेशनल लीग फुटबॉल क्लब Wrexham AFC खरीदा था। उसी दौरान उन्होंने लाइट ऑफ इंडिया नाम के एक भारतीय रेस्तरां का दौरा किया था। इसके बाद रेनॉल्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर रेस्तरां से जुड़ी पोस्ट साझा की और लिखा कि यूरोप का सर्वश्रेष्ठ भारतीय भोजन। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अभिनेता ने भोजन किया या रेस्तरां से टेकअवे का आदेश दिया।