भारत के रियल्टी हब में अवैध और कथित रूप से अतिक्रमण करके बनाई गई संपत्तियों पर चल रहे ध्वस्तीकरण अभियान ने एनआरआई संपत्ति खरीदारों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। बात बेंगलुरू शहर की हो रही है।

दरअसल, पिछले दिनों बरसात के कारण शहर में पानी भरने, जमा होने की जो आफत आई थी उसका एक कारण अवैध और अतिक्रमण वाले निर्माणों को माना गया और इसीलिए स्थानीय प्राधिकरण ने ऐसी संपत्तियों से निजात पाने के लिए उन्हे गिराना या हटाना शुरू कर दिया। किंतु यह अभियान कई कारणों से भारत में संपत्ति खरीदने की इच्छुक एनआरआई जमात को परेशान किए हुए है।