भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट के बीच भारत की सरकार विदेशी पर्यटकों के लिए भारत के दरवाजे जल्द खोल सकती है। मार्च 2020 में देशव्यापी तालाबंदी (लॉकडाउन) को डेढ़ साल हो चुका है और भारत का पर्यटन, आतिथ्य और विमानन क्षेत्र बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ऐसे में सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए पहले पांच लाख विदेशी पर्यटकों को मुफ्त में वीजा देने की बात कही है।
भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार विदेशी पर्यटकों के लिए देश को खोलने के लिए अपेक्षित तारीख और तौर-तरीकों पर सरकार अभी विचार-विमर्श कर रही है। पर्यटन को शुरू करने की आधिकारिक घोषणा अगले दस दिनों के भीतर आने की संभावना है।
मंत्रालय का मानना है कि यह फैसला कोरोना के लगातार घटते मामलों को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है। रविवार को भारत में कुल 30,773 नए मामले सामने आए थे जबकि भारत में एक्टिव केस की कुल संख्या 3.32 लाख थी। वहीं वैक्सीन की बात की जाए तो यह आंकड़ा 80 करोड़ को पार कर चुका है।