पीएम मोदी पर BBC की नई सीरीज से भड़के भारतवंशी, जानें आखिर ऐसा क्या है इसमें?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बीबीसी की नई सीरीज पर भारतीय मूल के लोगों ने यूके के नेशनल ब्रॉडकास्टर को आड़े हाथ लिया है। बीबीसी ने "इंडियाः द मोदी क्वेश्चन" नाम की सीरीज तैयार की है। इसके विवरण में कहा गया है कि यह सीरीज 'भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के मुस्लिम अल्पसंख्यकों के बीच कथित तनाव पर नज़र डालती है, 2002 में एक हजार से ज्यादा लोगों की जान लेने वाले दंगों में मोदी की भूमिका के बारे में दावों की जांच करती है।

सोशल मीडिया पर यूजर सवाल कर रहे हैं कि बीबीसी इंग्लैंड के क्रूर प्रधानमंत्री रहे विंस्टन चर्चिल के खिलाफ ऐसी सीरीज क्यों नहीं बनाती। ट्विटर पर भारतीय मूल के एक यूजर ने नाराजगी में बीसीसी से कहा कि उसे बंगाल अकाल पर 'यूके: द चर्चिल क्वेश्चन' नाम से एक सीरीज बनानी चाहिए। एक अन्य यूजर ने कहा कि बीबीसी को यूके की समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि ब्रिटेन लगभग मापदंडों पर भारत से पीछे हो गया है।