बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 सितंबर से तीन दिवसीय भारत यात्रा पर आएंगी। इस दौरान वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेंगी। वर्ष 2019 के बाद यह हसीना की पहली भारत यात्रा होगी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 से 8 सितंबर तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर रहेंगी। यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री हसीना भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी। शेख हसीना के अजमेर की यात्रा पर जाने की भी संभावना है।