भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ मनाने के लिए आयोजित हो रहे कार्यक्रम 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत विदेश मंत्रालय प्रवासी भारतीय और विदेशी युवाओं के लिए एक ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहा है। इसका उद्देश्य नई पीढ़ी में भारत के बारे में जिज्ञासा को बढ़ावा देना है ताकि वह भारत के बारे में सही-सही और सब कुछ समझ सकें।
इस ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागी को www.akamquiz.com पर अपना पंजीकरण कराना होगा। प्रतियोगिता के लिए पंजीकरण की शुरुआत एक दिसंबर से हो गई है। पंजीकरण की अंतिम तारीख अगले साल 31 जनवरी तक है। मुख्य क्विज में शामिल होने से पहले प्रतियोगिता को समझने के लिए प्रतिभागी एक मॉक क्विज का सहारा भी ले सकते हैं।
पहल: प्रवासी व विदेशी युवा इस क्विज प्रतियोगिता से 'समझेंगे' भारत को
इस प्रतियोगिता में प्रतिभागी तीन श्रेणियों में हिस्सा ले सकते हैं। ये तीन श्रेणियों में भारतीय मूल के व्यक्ति (POI), अनिवासी भारतीय (NRI) और विदेशी नागरिक हैं। हर श्रेणी में तीनों विजेताओं को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा।
