विवादों को दरकिनार कर अडानी ग्रुप में निवेश करेगी अबू धाबी की यह कंपनी

अनेकों विवादों के बावजूद भारत के सबसे रईस गौतम अडानी की कंपनी अडानी का कारोबार फिलहाल सामान्य गति से चल रहा है। खबर है कि यूएई स्थित अबू धाबी की इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफरिंग यानी FPO में 380 मिलियन डॉलर (लगभग 845 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। IHC यह निवेश अपनी सहायक ग्रीन टांरसमिशन इन्वेस्टमेंट होल्डिंग RSC लिमिटेड के माध्यम से होगा। बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद से अडानी के शेयर में तेजी से गिरावट आई है।

IHC के सीईओ सैयद बसर शुएब ने कहा है कि अडानी ग्रुप में हमारी रुचि अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के फंडामेंटल में हमारे भरोसे और विश्वास से प्रेरित है। हम लंबी अवधि के नजरिए से यह निवेश कर रहे हैं। हमें कंपनी में विकास की मजबूत संभावनाएं दिखाई देती हैं।