यूक्रेन में तेज होती जंग के बीच भारतीय दूतावास ने वहां अपने नागरिकों के लिए नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें नागरिकों से यूक्रेन की यात्रा करने से बचने की सलाह दी गई है। ये भी कहा गया है कि अगर नागरिक यूक्रेन के अंदर हैं तो बेहद जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलें।
यूक्रेन में भारतीय दूतावास की तरफ से जारी एडवाइजरी में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे अपनी स्थिति के बारे में दूतावास को सूचित करते रहें। यूक्रेन सरकार और स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा को लेकर जो नियम-कायदे बनाए हैं, उनका सख्ती से पालन करें।