कनाडा की टिकटें और एजेंट, गड़बड़ के चलते एयर इंडिया का प्रतिबंध, लेकिन

एयर इंडिया ने दो साल के यात्रा प्रतिबंधों के बाद अब बढ़ती मांग से मुनाफाखोरी करने वालों को दंडित करने के लिए कनाडा क्षेत्र में स्थानीय एजेंटों के टिकट बुक करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। एयर इंडिया ने एजेंटों पर प्रतिबंध लगाने की सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि कुछ लोग टिकट बेचने में नियमों का पालन नहीं कर रहे थे।

रिपोर्ट के मुताबिक​ एजेंटों पर प्रतिबंध कनाडा के लिए एयर इंडिया की उड़ानों की बुकिंग को भी प्रभावित करेगा। Photo by Sandro Schuh / Unsplash

भारतीय अखबार इकॉनामिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार एयर इंडिया के शीर्ष सूत्रों ने बताया है कि इन एजेंटों ने एक बड़ी गड़बड़ी पैदा कर दी थी। वे एक निश्चित कीमत पर सीटों को ब्लॉक कर रहे थे और उन्हें चार गुना कीमत पर बेच रहे थे। उनके द्वारा की गई इस गड़बड़ी के कारण ही एयर इंडिया ने यह कदम उठाया है क्योंकि एयरलाइन को लंबे अरसे से इनकी वजह से नुकसान हो रहा था। इस क्षेत्र में उड़ान भरने के इच्छुक यात्री सीधे एयरलाइन की वेबसाइट पर बुकिंग कर सकते हैं।