मजबूत दोस्ती का प्रतीक हैरिस पार्क इसलिए बन गया 'लिटिल इंडिया'
जी-7 समिट और पापुआ न्यू गिनी की यात्रा के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑस्ट्रेलिया पहुंचे। सिडनी के ओलंपिक पार्क में मोदी-मोदी के नारों के बीच उन्होंने 20 हजार लोगों को संबोधित किया। ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज ने पीएम मोदी की मौजूदगी में सिडनी के पैरामेटा में हैरिस पार्क का लिटिल इंडिया के रूप में नामकरण किया।
Recognising diaspora’s role as a bridge between 🇮🇳 & 🇦🇺.
— Arindam Bagchi (@MEAIndia) May 23, 2023
PM @narendramodi joined PM @AlboMP for the foundation stone laying ceremony of ‘Little India’ Gateway to be built in Harris Park, Parramatta, Sydney, inhabited by a large Indian community.
The Gateway will serve as a… pic.twitter.com/y2nCHZ4dL7
हैरिस पार्क पश्चिमी सिडनी का एक केंद्र है जहां भारतीय मूल के लोग बड़ी तादाद में रहते हैं। 2021 की जनगणना के अनुसार यहां की आबादी लगभग 5 हजार है। उसमें से 45 फीसदी लोगों की जड़ें भारत से जुड़ी हैं। हैरिस पार्क में लगभग हर दूसरा शख्स भारतीय है या फिर भारत से जुड़ा है। यहां के 15 फीसदी लोग गुजराती बोलते हैं, जबकि 11 फीसदी की मातृभाषा हिंदी है। 5 फीसदी लोग पंजाबी बोलते हैं।
हैरिस पार्क में यहां दिवाली से लेकर ऑस्ट्रेलिया दिवस जैसे त्योहारों और पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं। हैरिस पार्क का नाम लिटिल इंडिया करने को ऑस्ट्रेलिया और भारत की मजबूत दोस्ती का प्रतीक माना जा रहा है.
पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि मुझे अहमदाबाद में प्रधानमंत्री अल्बनीज का स्वागत करने का अवसर मिला था, आज यहां ‘लिटिल इंडिया’ की आधारशिला रखने के कार्यक्रम में वह मेरे साथ हैं। मोदी ने हैरिस पार्क का नामकरण ‘लिटिल इंडिया’ करने के लिए अल्बनीज को धन्यवाद दिया। साथ ही न्यू साउथ वेल्स के प्रमुख, पेरामेटा शहर के मेयर और डिप्टी मेयर और पार्षदों का भी शुक्रिया अदा किया।
‘सिटी ऑफ पेरामेटा’ की वेबसाइट के अनुसार हैरिस पार्क एक संपन्न, गतिशील, बहुसांस्कृतिक केंद्र है जो विभिन्न संस्कृतियों और बड़ी भारतीय आबादी के लिए जाना जाता है। ‘लिटिल इंडिया’ के रूप में प्रसिद्ध हैरिस पार्क में विग्राम, मैरियन और स्टेशन स्ट्रीट पर 20 से अधिक भोजनालय हैं, रंग-बिरंगी साड़ियां, चमकदार चूड़ियां और भारतीय मसाले बेचने वाली दुकानें हैं। इन्हें देखकर आपको ऐसा लगेगा कि आप सीधे मुंबई पहुंच गए है।
#littleindian # sydneylittleindia #sydneyharrispark #modisydney #australiamodi #IndianDiaspora #Diaspora #Indian #NewIndiaAbroad #IndiaAbroad